भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते दून और बागेश्वर में आज बंद रहेगें स्कूल

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के बाद देहरादून और बागेश्वर में आज सभी स्कूल बंद रहगें। दोनो जिलों…

uttarakhand-weather-updatem-march-2024

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के बाद देहरादून और बागेश्वर में आज सभी स्कूल बंद रहगें। दोनो जिलों के जिलाधिकारियों ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए है।


कल यानि 10 अगस्त को बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने एक पत्र जारी कल स्कूलों में 11 अगस्त को छुट्टी के आदेश जारी किए। जारी आदेश में कहा गया है कि”दिनांक 11 अगस्त 2025 को जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया गया है। तदनक्रम में छात्र छात्राओं की सुच्क्षा के दृष्टिगत दिनांक 11 अगस्त, 2025 को जनपद अन्तर्गत रामस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा-1 से 12 तक) एव आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।”


आदेश में आगे कहा गया है कि”अतः मौसम विभाग देहरादून द्वारा चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 11 अगस्त, 2025 (सोमवार) को जनपद बागेश्वर अन्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा-1 से 12 तक) एवं आँगनबाडी केन्द्र बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षाधिकारी, बागेश्वर तद‌नुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।विचलन की दशा में सम्बन्धित में विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।”

वही देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने भी देहरादून के सभी स्कूलों में आज के दिन के लिए अवकाश घोषित किया है।


देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने जारी आदेश में कहा है कि” भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एन०डी०एम०ए० के सचेत, National Disaster Alert Portal द्वारा दिनांक 11 अगस्त, 2025 को जारी अद्यतन मौसम नॉवकास्ट के अनुसार दिनांक 11 अगस्त, 2025 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र दौर का ‘औरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।
आदेश में आगे कहा गया है कि ”वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन / त्वरित बाढ़ की सम्भावना बढ़ जाती है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आगनबाडी केन्द्रों में दिनाक 11082025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।”
आदेश में आगे कहा गया है कि ” अत: जनपद के समस्त शासकीय/गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनाक 11.08 2025 को बन्द रहेगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यकम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आगनबाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे। यह आदेश न केवल विद्यालयी छात्र/छात्राओं अपितु विद्यालय प्रबन्धन /कार्मिकों पर समान रूप से लागू होगा। तद्‌नुसार अनुपालन सुनिश्चित हो।”