मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले 14 अगस्त तक भारी बारिश के अलर्ट के कारण नैनीताल में सभी स्कूल कल यानि 11 अगस्त 2023 को बंद रखने का निर्णय लिया हैं।
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अपने—अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड में रहने को कहा है।
मौसम विज्ञान विभाग ने नैनीताल जिले के समूचे पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश के कारण नैनीताल जिले में नदियों,नालों, गधेरों मे तेज जलप्रवाह की संभावन प्रकट करते हुए चेतावनी जारी की। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष वंदना सिंह ने कल यानि 11 अगस्त को भी जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में और जिले के सभी आंगनबाडी केेन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
