अल्मोड़ा, 2 सितम्बर 2025।
अगर आप अल्मोड़ा में रहते हैं और बुधवार को बच्चों को स्कूल भेजने या किसी सरकारी काम के लिए दफ़्तर जाने की सोच रहे हैं, तो ज़रा ठहरिए। ज़िलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने 3 सितम्बर 2025 को पूरे ज़िले में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है।
📍 अचानक छुट्टी क्यों हुई घोषित?
दरअसल, बुधवार को अल्मोड़ा में प्रसिद्ध नंदादेवी मेला शोभायात्रा का आयोजन है। इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है कि जिले के सभी सरकारी दफ़्तर और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
🏫 कौन-कौन से संस्थान बंद रहेंगे?
- कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल
- सभी कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान
- सभी सरकारी कार्यालय
👉 केवल बैंक और कोषागार को इस अवकाश से बाहर रखा गया है।
🎉 मेला का महत्व और माहौल
नंदादेवी मेला अल्मोड़ा की पहचान है। हर साल इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान ज़िला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में त्योहार जैसा माहौल बन जाता है। श्रद्धालु शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।
⚠️ बारिश ने बढ़ाई चिंता
हालांकि इस बीच लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कई जगहों पर जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और सुरक्षित ढंग से त्योहार में हिस्सा लें।
