उत्तराखंड के देहरादून में आज सभी स्कूल बंद रहेंगे। एक आधिकारिक नोटिस के मुताबिक यहां कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। अभी केवल एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश में केवल विद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु है अपितु विद्यालय प्रबंधन और कार्मिकों पर भी समान रूप से लागू होगा।
आपको बता दे कि उत्तराखंड में भारत मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, गढ़वाल, उधम सिंह नगर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मंगलवार अर्थात 12 अगस्त से जनपद देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केदो में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है।
यह आदेश केवल विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ही नहीं है बल्कि विद्यालय प्रबंधन और कार्मिकों के लिए भी समान रूप से लागू किया जा रहा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एनएसए के सचेत, National Disaster Alert Portal द्वारा दिनांक 11 अगस्त, 2025 को जारी अद्यतन मौसम पूर्वानुमान एवं नॉडकास्ट के अनुसार दिनांक 12 अगस्त, 2025 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव दौर का ‘औरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।
वर्तमान समय में जनपद के समस्त क्षेत्र में माध्यम से भारी बारिश को देखते हुए संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन त्वरित बाढ़ की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं।
आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कहा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 12.08.2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।
अतः जनपद के समस्त शासकीय/गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 12.08.2025 को बन्द रहेंगे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे। यह आदेश न केवल विद्यालयी छात्र/छात्राओं अपितु विद्यालय प्रबंधन /कार्मिकों पर समान रूप से लागू होगा।
