हल्द्वानी लालकुआं क्षेत्र में हल्द्वानी–रामपुर रोड के मोटाहल्दू इलाके में सुबह एक स्कूल बस पलट गई। घटना उस समय हुई जब बीएलएम स्कूल की बस दूसरी बस को रास्ता दे रही थी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। यह हादसा करीब साढ़े छह बजे के आसपास हुआ।
हादसे में बस का क्लीनर सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी घायलों को आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से बस से बाहर निकालकर हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि क्लीनर के पैर में फ्रैक्चर है बच्चों की हालत सामान्य है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पदमपुर देवलिया चौराहे के पास दो स्कूल बसें आपस में रास्ता ले रही थीं तभी एक बस संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। अभिभावक अपने बच्चों की कुशलता जानने के लिए स्कूल और अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों ने लगातार हो रही स्कूल बसों की तेज रफ्तारी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर नाराजगी जताई। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश दिए।
