अब स्कैमर्स की चाल नहीं चलेगी! Android में Google का Circle to Search तुरंत बताएगा मैसेज असली है या धोखा, जानें

ऑनलाइन ठगी करने वाले लगातार नई तरकीबें निकाल रहे हैं और आज भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका टेक्स्ट मैसेज ही है। कभी…

n6958233731767619857130ede19a1283d1b4c47519788fa22d64dc3bb67808c9e8fddf1ca9d58c75a40abf

ऑनलाइन ठगी करने वाले लगातार नई तरकीबें निकाल रहे हैं और आज भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका टेक्स्ट मैसेज ही है। कभी फर्जी बैंक अलर्ट, तो कभी अकाउंट बंद होने की धमकी—ऐसे मैसेज देखकर लोग डर जाते हैं और जल्दबाज़ी में लिंक पर क्लिक कर बैठते हैं। इसी खतरे को समझते हुए Google ने Android यूज़र्स के लिए अपने Circle to Search फीचर को और ज्यादा सुरक्षित बना दिया है, ताकि संदिग्ध मैसेज को नुकसान पहुंचाने से पहले ही पहचान लिया जाए।


आजकल स्कैम मैसेज इतने असली दिखने लगे हैं कि पहली नजर में यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि मैसेज असली है या धोखाधड़ी का हिस्सा। लोग सामान्य सावधानियों से वाकिफ होते हुए भी इन मैसेज में फंस जाते हैं क्योंकि उनकी भाषा और फॉर्मेट बिलकुल असली जैसा होता है।


इसी बढ़ती समस्या को देखते हुए Google ने Circle to Search में एक नया सुरक्षा फीचर जोड़ दिया है। इस फीचर की खासियत यह है कि यूज़र किसी मैसेज को खोले बिना या लिंक पर क्लिक किए बिना ही उसकी जांच कर सकते हैं। फोन का होम बटन या नेविगेशन बार कुछ देर दबाते ही Circle to Search एक्टिव हो जाता है। इसके बाद जिस मैसेज पर शक हो, बस उसे उंगली से घेर दें।


Google का एआई सिस्टम उस टेक्स्ट का तुरंत विश्लेषण करता है और कुछ ही सेकंड में बता देता है कि मैसेज स्कैम से जुड़ा हो सकता है या नहीं। साथ ही यह भी बताता है कि मैसेज के कौन-से हिस्से संदिग्ध हैं, जिससे आगे चलकर यूज़र खुद भी ऐसे मैसेज को पहचानने में ज्यादा सतर्क रहते हैं।


अगर आपके फोन में Circle to Search फीचर मौजूद नहीं है, तब भी चिंता की बात नहीं है। Google Lens के जरिए किसी भी संदिग्ध मैसेज का स्क्रीनशॉट स्कैन किया जा सकता है। यह तरीका भी संभावित ऑनलाइन धोखाधड़ी की जानकारी देने में काफी कारगर साबित होता है।

Leave a Reply