पेट्रोल पंप पर ठग चिपका गए अपना QR कोड, अपनाया नया तरीका, की हजारो की ठगी

सहारनपुर में ठगी करने का एक नया और अनोखा तरीका सामने आया है। यहां ठगो ने पेट्रोल पंप पर रखे QR कोड की जगह पर…

Pi7compressedn6817181271758282741679f02b8b0220123d5a3b5d495307c05e571803e32847c5350a50f57a98f55e2a68

सहारनपुर में ठगी करने का एक नया और अनोखा तरीका सामने आया है। यहां ठगो ने पेट्रोल पंप पर रखे QR कोड की जगह पर अपना QR कोड रख दिया सुबह जब दो व्यक्तियों ने तेल डलवाया और भुगतान किया तो यह सारे रुपए कंपनी के अकाउंट में नहीं गए फिर इस मामले के बारे में पता चला।


यह मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र का है। जनकपुरी क्षेत्र के देहरादून रोड स्थित गणपति पेट्रोल पंप पर रात करीब 1:00 बजे दो बाइक सवार आए। एक व्यक्ति बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दूसरे ने कुछ मिनट में पेट्रोल पंप पर रखे QR कोड के बदले अपना अकाउंट का क्यूआर कोड रख दिया ।

इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। इस समय कर्मी सो रहे थे। सुबह के समय जब लोग पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन भुगतान किया। भुगतान होने के बाद भी रुपए ना तो खाते में गए और ना ही मशीन में भुगतान दिखाई दिया।

करीब ₹2000 का भुगतान दूसरे खाते में चला गया। कर्मियों ने इसकी सूचना मलिक को दी और पुलिस को भी बताया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले जिसमें दो आरोपी अपना स्कैनर रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस ने जब खाते की जानकारी जुटाई तो यह मिजोरम का निकला। खाता रिंकू कुमार के नाम से है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।