एसबीआई ने मृतक आश्रित को दिया ₹1000 की बीमा राशि के बदले 20 लाख रुपए

औरंगाबाद नगर के एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार ने जहानाबाद शाखा द्वारा व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत वीरेंद्र कुमार शर्मा की पत्नी बबीता…

n66659984917487639810564fceefe959aa42a6876df835145179cc9154a76e8c59c04aaebd7362c000532f

औरंगाबाद नगर के एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार ने जहानाबाद शाखा द्वारा व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत वीरेंद्र कुमार शर्मा की पत्नी बबीता कुमारी जो की नॉमिनी थी को 20 लाख रुपए देने का निर्णय किया।


यह धनराशि चेक द्वारा अमृतसर कुमार क्षेत्र प्रबंधक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय औरंगाबाद द्वारा दी गई। उन्होंने परिवार को हुई इस क्षति के लिए अपनी संवेदना भी व्यक्त की। इस दौरान मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार निशा क्षेत्र पदाधिकारी एसबीआइ जेनरल के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।


जानकारी के मुताबिक स्व वीरेंद्र कुमार शर्मा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कल्पा खुर्द में विज्ञान के अध्यापक के तौर पर कार्यरत थे। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक जहानाबाद शाखा से एक हजार रुपये का पाई पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस करवाया था।

इसके तहत सालाना प्रीमियम पर व्यक्ति को 20 लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है, अगर दुर्घटना से उसकी मृत्यु या अपंगता हो जाती है।


क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार ने सभी ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र कुमार शर्मा ने एसबीआइ में एक हजार रुपये का दुर्घटना बीमा करवाया था। दुर्भाग्य वर्सेस सरल दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।

इसके बाद एसबीआई की ओर से मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए की बीमा राशि दी गई। यह दर्शाता है कि एसबीआइ एक दुर्घटना बीमा योजना के माध्यम से अपने ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है, भले ही प्रीमियम कम हो।