संघ ने भाजपा को दिया सामंजस्य व संवाद का मंत्र

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद शहरों से लेकर गांवों तक बदली स्थितियों को दुरुस्त करने के लिए सेवा…

7f523c2992b687f881e561b42dc5229c

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद शहरों से लेकर गांवों तक बदली स्थितियों को दुरुस्त करने के लिए सेवा कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू कर हर जरूरतमंद तक उनका लाभ पहुंचाने की सलाह दी है और भाजपा संगठन व सरकार को तालमेल के साथ आगे बढ़ने तथा धरातल पर कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद बनाते हुए 2022 की चुनावी बिसात बिछाने का मंत्र दिया है।  

सोमवार को यहां निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संघ के क्षेत्रीय पदाधिकारियों व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष समेत अन्य नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव के एजेंडे पर मंथन के दौरान ये नसीहतें दी गईं। इस बैठक के लिए बीएल संतोष के साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह सोमवार सुबह राजधानी पहुंचे।  

जानकारी के मुताबिक पार्टी ने संघ से फीडबैक लेने के बाद उसके आधार पर सरकार से बातचीत का निर्णय किया। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कुछ देर रुकने के बाद दोनों राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ निराला नगर पहुंचे। वहां पर संघ के पूर्वांचल क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार और पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक महेंद्र से बात की। 

संघ ने भाजपा नेताओं को पश्चिम से पूर्वांचल तक से मिल रहे फीडबैक से अवगत कराते हुए सरकार व संगठन की स्थितियां दुरुस्त करने की नसीहत दी। साथ ही सरकार व संगठन में हो रहे समायोजन में विचार परिवार के कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने, पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वाले कर्मचारियों व शिक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि और अनुकंपा नियुक्ति जल्द दिलाने तथा कोरोना संक्रमण के बाद बदली परिस्थितियों पर मंथन हुआ। 

संघ ने कार्यकर्ताओं की अपेक्षाएं पूरी करने, कार्यकर्ताओं व समाज से समन्वय बनाते हुए एजेंडे के बचे हुए कार्यों को पूरा करने को कहा। बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संघ व भाजपा के आगामी कार्यक्रमों और सेवा कार्यों पर भी चर्चा हुई। बैठक में युवाओं, पिछड़ों, दलितों और महिला वोट बैंक को लेकर भी रणनीति पर चर्चा हुई।