Sambhal News: मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट का अब क्या होगा?संभल में ही जावेद हबीब के खिलाफ 20 FIR, 7 करोड़ की ठगी का आरोप

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है यहां पर मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर कानूनी कार्रवाई के आदेश…

Pi7compressedn684174617175989226307135a76d011fb836956048f62097e6eadd033628129aa45a13f36fcc5bded6fc6c

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है यहां पर मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। संभल रायसत्ती थाने में जावेद हबीब और उनकी टीम के खिलाफ अब तक 20 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

आरोप है कि जावेद हबीब में फ्रेंचाइजी खोलने और ट्रेनिंग सेंटर चलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए लिए थे लेकिन उनका काम शुरू नहीं हुआ है और ना ही उनके पैसे वापस किए गए। अब तक करीब 150 से ज्यादा लोगों के लगभग 7 करोड रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।

संभल के एसपी का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में जावेद हबीब उनकी पत्नी बेटा और सैफुल्ला नामक व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि अब तक 35 से अधिक पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई है। यह संख्या लगातार बढ़ रही है।


रायसत्ती थाने में दर्ज मुकदमों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पुलिस ने जावेद हबीब के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है वे आगे आकर थाने में तहरीर दें। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ धारा 107 के तहत भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


लोगों ने कहा है कि उन्होंने भरोसा कर लाखों रुपए दिए थे ताकि जावेद हबीब के ब्रांड के तहत वह अपना सालों या ट्रेनिंग सेंटर खोल सके लेकिन फ्रेंचाइजी शुरू ही नहीं हुई और नहीं उनका पैसा वापस मिला। अब वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

इस पूरे मामले को लेकर संभल में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है की धोखाधड़ी का यह मामला सिर्फ संभल तक ही सीमित नहीं बल्कि पूरे देश के दूसरे हिस्सों में भी इस तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं