एआई की सलाह पर नमक छोड़ा, जहर बनकर उतरा सोडियम ब्रोमाइड, 60 वर्षीय शख्स की जान पर बनी

अमेरिका में एक साठ साल के व्यक्ति की सेहत सुधारने की कोशिश में बड़ा हादसा हो गया। उसने ChatGPT की सलाह पर अपने खाने से…

n67604898217548034080745136c1ca6d4a97fa3a00bdf0a3860f540d8156cc8d6d4d930c4cdf43ee2316a3

अमेरिका में एक साठ साल के व्यक्ति की सेहत सुधारने की कोशिश में बड़ा हादसा हो गया। उसने ChatGPT की सलाह पर अपने खाने से नमक पूरी तरह हटा दिया और उसकी जगह सोडियम ब्रोमाइड का इस्तेमाल शुरू कर दिया। यह वही केमिकल है जिसका प्रयोग सौ साल पहले दवाओं में किया जाता था लेकिन इसके खतरनाक असर सामने आने के बाद इसे बंद कर दिया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक उस व्यक्ति ने इंटरनेट से सोडियम ब्रोमाइड मंगवाकर करीब तीन महीने तक इसका सेवन किया। धीरे धीरे उसके शरीर में जहर फैलने लगा। उसे अजीबोगरीब लक्षण महसूस होने लगे जिनमें भ्रम की स्थिति अत्यधिक प्यास त्वचा पर लाल दाने और मुंहासे जैसी परेशानी शामिल थी। हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जांच में डॉक्टरों ने ब्रोमाइड टॉक्सिसिटी यानी ब्रॉमिज्म की पुष्टि की। यह बीमारी अब बेहद कम देखने को मिलती है।

डॉक्टरों का कहना है कि यह मामला बताता है कि एआई से मिली गलत या अधूरी जानकारी कितनी खतरनाक हो सकती है। ChatGPT और अन्य एआई प्लेटफॉर्म कभी कभी वैज्ञानिक रूप से गलत सलाह दे सकते हैं जिसका नतीजा गंभीर हो सकता है।

OpenAI भी अपनी शर्तों में पहले से चेतावनी देता है कि उसके आउटपुट को अंतिम सच न माना जाए और किसी भी तरह के निदान या इलाज के लिए एआई का इस्तेमाल न किया जाए। यह घटना साफ इशारा करती है कि इंटरनेट या एआई से मिली स्वास्थ्य सलाह अपनाने से पहले डॉक्टर की राय लेना जरूरी है खासकर जब बात दवा या खाने पीने से जुड़े बदलाव की हो।