अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड की अथरबनी ग्रामसभा में सखी बाजार आउटलेट खुल गया है। दर्जा राज्य मंत्री गंगा बिष्ट और मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बीते कल यानि मंगलवार 30 सितंबर को फीता काटकर इसकी शुरूवात की। सखी आउटलेट राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) और ग्राम्य विकास विभाग के सहयोग से शुरू किया गया है।
इस मौके पर सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने कहा कि सखी बाजार के पीछे ग्रामीण महिलाओं को उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करना और उनके बनाए सामान को सीधा बाजार तक पहुँचाने की सोच रखी गई है। बताया कि इस आउटलेट के जरिए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने स्थानीय उत्पादों को बेच सकेंगी।
दर्जा राज्य मंत्री गंगा बिष्ट ने कहा कि इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि आउटलेट के खुलनेसे महिला उद्यमिता को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी मदद मिलेगी।
इस मौके पर समूह अध्यक्ष निशा जोशी ने कहा कि सखी बाजार से महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलने के साथ ही महिलाओं की आर्थिकी भी बेहतर होगी।
सखी बाजार के उदघाटन के मौके पर खत्याड़ी जिला पंचायत सीट से जिला पंचायत सदस्य ममता कनवाल,बीडीओ सुंदर सिंह दरियाल,रमेश कनवाल,पंकज सुनौरी,रहमत अली,कमला जोशी,सीमा कुमारी,पार्वती बिष्ट,दीपा उप्रेती और समूह की महिलाएं मौजूद रही।
