देशभर से पहुंचे संतों ने सीएम धामी को दिया आशीर्वाद, धर्म और संस्कृति की रक्षा के प्रयासों की की सराहना

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों संत समाज का बड़ा जमावड़ा देखने को मिल रहा है। प्रसिद्ध कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री और कवि कुमार विश्वास की…

1200 675 25339959 thumbnail 16x9 hg

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों संत समाज का बड़ा जमावड़ा देखने को मिल रहा है। प्रसिद्ध कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री और कवि कुमार विश्वास की अगुवाई में शुरू हुई सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में देशभर के संत शामिल हो रहे हैं। बुधवार को उत्तरकाशी के गंगनानी से इस पदयात्रा की शुरुआत विधि विधान के साथ की गई। पूजा पाठ के बाद संत समाज के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी संतों का स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के दौरान देशभर के प्रमुख संतों ने उन्हें देवभूमि का धर्मरक्षक बताया। संतों ने राज्य सरकार की ओर से धर्मांतरण, लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने देवभूमि की सनातन आत्मा को सुरक्षित रखा है और उनका नेतृत्व राज्य की अस्मिता और परंपरा की रक्षा का प्रतीक बन गया है। संतों ने यह भी कहा कि धामी न केवल एक राजनेता हैं बल्कि धर्म और संस्कृति के सच्चे संरक्षक भी हैं।

उधर देशभर में इन दिनों हिंदू राष्ट्र को लेकर संत समाज के बयान लगातार चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले ही जगद्गुरु रामभद्राचार्य और जूनागढ़ के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे थे। अब धीरेन्द्र शास्त्री और कुमार विश्वास की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को इसी संदेश के साथ जोड़ा जा रहा है।

उत्तरकाशी के गंगनानी कुंड से शुरू हुई इस यात्रा में भारी संख्या में संत समाज के लोग शामिल हैं और इसका उद्देश्य सनातन एकता का संदेश पूरे देश में पहुंचाना बताया जा रहा है।