कौसानी, 7 सितंबर 2025
कौसानी स्थित सागर मेडिकल स्टोर के स्वामी जगदीश कांडपाल के पिता भोला दत्त कांडपाल का 84 वर्ष की आयु में कल उनके आवास पर निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
भोला दत्त कांडपाल के निधन पर अल्मोड़ा केमिस्ट एसोसिएशन ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारी उनके घर पहुँचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।
इस मौके पर अल्मोड़ा और बागेश्वर से आए कई लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बी.एस. मनकोटी, आशीष वर्मा, गिरीश उप्रेती, राघव पंत, कस्तूरी लाल अग्रवाल, दीप वर्मा, मदन हरड़िया, बी.सी. जोशी और गोकुल जोशी शामिल रहे।
