मॉडलिंग की दुनिया से दर्दनाक खबर, मिस पांडिचेरी सैन रेचल ने आर्थिक तंगी और बीमारी से तंग आकर की आत्महत्या

पुडुचेरी की जानी-मानी मॉडल सैन रेचल, जिन्हें शंकर प्रिया के नाम से भी पहचाना जाता था, ने आत्महत्या कर ली है। 26 वर्षीय इस प्रतिभाशाली…

n67245725017524924737709ae97c783ce54985aee00694d46dd30b51439ef5d06e66d49ad226d53f3ac505

पुडुचेरी की जानी-मानी मॉडल सैन रेचल, जिन्हें शंकर प्रिया के नाम से भी पहचाना जाता था, ने आत्महत्या कर ली है। 26 वर्षीय इस प्रतिभाशाली मॉडल ने बीते कुछ समय से चल रही आर्थिक तंगी, फैशन शो के आयोजनों में हुए भारी नुकसान और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते हुए यह कठोर कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, सैन रेचल ने रविवार को अपने पिता के घर जाने के बाद बड़ी मात्रा में नींद की गोलियां खा लीं, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें पहले एक सरकारी अस्पताल, फिर एक निजी अस्पताल और अंत में पुडुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में भर्ती कराया गया, जहां कुछ घंटों के भीतर उनकी मृत्यु हो गई। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन उसकी सामग्री अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सुसाइड नोट की जानकारी फिलहाल गोपनीय रखी गई है।

सैन रेचल ने मॉडलिंग की दुनिया में बेहद कम समय में खास पहचान बना ली थी। उन्होंने 2019 में ‘मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु’ और ‘मिस बेस्ट एटीट्यूड’ जैसे खिताब जीते, जबकि 2020 और 2021 में ‘मिस पांडिचेरी’ का ताज उनके सिर सजा। इसके अलावा, उन्हें ब्लैक ब्यूटी कैटेगरी में मिस वर्ल्ड का खिताब भी मिल चुका था, जो उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पहचान दिलाने में मददगार साबित हुआ। सैन न केवल एक सफल मॉडल थीं, बल्कि वह रंगभेद के खिलाफ अपनी बेबाक आवाज़ के लिए भी मशहूर थीं। उन्होंने एंटरटेनमेंट और फैशन इंडस्ट्री में सौंदर्य के तयशुदा मानकों को चुनौती दी और कई बार सार्वजनिक मंचों से अपनी बात खुलकर रखी। हाल ही में उनकी शादी भी हुई थी, जिससे उनके जीवन में एक नया मोड़ आया था, लेकिन निजी और पेशेवर तनावों ने उन्हें भीतर से तोड़कर रख दिया। किडनी की बीमारी और आर्थिक संकट के बीच उनकी आत्महत्या ने न केवल इंडस्ट्री बल्कि उनके चाहने वालों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।