यूक्रेन के उत्तरी शहर सुमी में रूस ने भारी हवाई हमला किया है जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। हमले में एक पैसेंजर ट्रेन और रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया गया। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले को निर्दयी करार दिया है। स्थानीय अधिकारी ओलेह ह्रीहोरोव ने बताया कि रूसी ड्रोन ने शॉस्टका रेलवे स्टेशन और वहां से कीव जा रही ट्रेन को मार दिया।
सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ने वीडियो साझा किया जिसमें ट्रेन की कोच आग में झुलसती और खिड़कियां टूट चुकी दिखाई दे रही हैं। सभी आपातकालीन सेवाएं मौके पर हैं और बचाव कार्य कर रही हैं। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि घायलों की संख्या कितनी है। यह हमला रूस की उस रणनीति का हिस्सा है जिसमें पिछले दो महीनों से यूक्रेन के रेलवे और परिवहन ढांचे को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। एक दिन पहले ही रूस ने गैस और तेल कंपनी नाफ्टोगैज़ के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे जिससे बिजली कट गई और कई प्लांट क्षतिग्रस्त हुए।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने हमलों की पुष्टि की और दावा किया कि सैन्य औद्योगिक स्थलों को भी निशाना बनाया गया है। सर्दियों के करीब आते ही यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर हमले तेज हो गए हैं जिससे कई क्षेत्रों में लंबे समय तक ब्लैकआउट हुआ। यूक्रेन ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है और रूस में स्थित तेल रिफाइनरियों और तेल ठिकानों पर ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं।
