एक अगस्त से बदल जाएंगे नियम, गैस सिलेंडर के दाम भी होंगे कम, कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर, जानिए

हर महीने में पैसों से जुड़े निमयों में बदलाव होते रहता है। वही अगस्त महीने में भी कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है।…

Rules will change from August 1, gas cylinder prices will also come down, know how much it will affect your pocket

हर महीने में पैसों से जुड़े निमयों में बदलाव होते रहता है। वही अगस्त महीने में भी कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। जिसमें देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है।

यह नए नियम 1 अगस्त 2024 से लागू हो जाएंगे। LPG गैस सिलेंडर की कीमत भी महीने की पहली तारीख को तय होगी। चेक करे नए नियम।

LPG गैस सिलेंडर की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतें तय होती है। पिछले महीने सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम किये थे। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि सरकार सिलेंडर के दाम कम करेगी।

HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के निमयों में बदलाव – ट्रांजेक्शन चार्ज

किराए का पेमेंट करने के लिए CRED, Cheq, MobiKwik, Freecharge और अन्य ऐसी सर्विस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को ट्रांजेक्शन अमाउंट पर 1% चार्ज लगेगा, जो प्रति ट्रांजेक्शन ₹3000 तक सीमित होगा। फ्यूल ट्रांजेक्शन में प्रति ट्रांजेक्शन ₹15,000 से कम के ट्रांजेक्शन पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि, ₹15,000 से अधिक के ट्रांजेक्शन पर पूरी अमाउंट पर 1% चार्ज लगेगा, जो प्रति ट्रांजेक्शन ₹3,000 तक सीमित होगा।

यूटिलिटी ट्रांजेक्शन

₹50,000 से कम के ट्रांजेक्शन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगाया जाएगा। ₹50,000 से अधिक के ट्रांजेक्शन पर पूरी अमाउंट पर 1% चार्ज लगेगा, जो प्रति ट्रांजेक्शन ₹3000 तक सीमित होगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि बीमा ट्रांजेक्शन इस चार्ज से मुक्त हैं। कॉलेज या स्कूल की वेबसाइटों या उनकी पीओएस मशीनों के माध्यम से सीधे किए गए पेमेंट चार्ज-मुक्त होंगे।

हालांकि, CRED, Cheq, MobiKwik और अन्य जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से किए गए ट्रांजेक्शन पर 1% चार्ज लगेगा, जो प्रति ट्रांजेक्शन ₹3000 तक सीमित होगा। देर से पेमेंट चार्ज प्रोसेस को ₹100 से ₹1,300 तक की बकाया अमाउंट के आधार पर रिवाइज किया गया है। किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर ईजी-ईएमआई विकल्प का लाभ उठाने पर ₹299 तक ईएमआई प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा। एचडीएफसी बैंक ने कहा कि ऊपर उल्लिखित सभी चार्ज सरकारी नियमों के अनुसार जीएसटी के अधीन हैं। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक 1 अगस्त, 2024 से अपने Tata Neu Infinity और Tata Neu Plus क्रेडिट कार्ड में बदलाव लागू करेगा। 1 अगस्त 2024 से, टाटा न्यू इन्फिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ताओं को टाटा न्यू यूपीआई आईडी का उपयोग करके किए गए योग्य यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 1.5% न्यूकॉइन्स मिलेंगे।