रूद्रेश्वर मंदिर (Rudreshwar Temple) यूनेस्कों की विश्व धरोहर सूची में हुआ शामिल

रूद्रेश्वर मंदिर (Rudreshwar Temple)  को यूनेस्कों ने अपने विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है। रूद्रेश्वर मंदिर जिसे रामप्पा मंदिर भी कहते है तेलंगाना राज्य…

988593ab13186b37e93ca5f2c3efe088

रूद्रेश्वर मंदिर (Rudreshwar Temple)  को यूनेस्कों ने अपने विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है। रूद्रेश्वर मंदिर जिसे रामप्पा मंदिर भी कहते है तेलंगाना राज्य में वारंगल के पास, मुलुगु जिले के पालमपेट में स्थित है। मार्को पोलो ने काकतीय वंश के शासन काल के दौरान बने इस मंदिर को तमाम मंदिरों में सबसे चमकता तारा कहा था।

रुद्रेश्वर मंदिर (Rudreshwar Temple) को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किये जाने का फैसला रविवार को यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के 44वें सत्र में लिया गया। रूद्रेश्वर मंदिर, 13वीं शताब्दी का अभियंत्रिकीय चमत्कार है और इसका नाम इसके वास्तुकार, रामप्पा के नाम पर रखा गया था। भारत सरकार ने यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामांकन के वर्ष 2019 में प्रस्तावित किया था। 

कोविड-19 महामारी के कारण, यूनेस्को की विश्व विरासत समिति (डब्ल्यूएचसी) की बैठक वर्ष 2020 में आयोजित नहीं हो पाई थी और और 2020 व 2021 के लिए नामांकन पर वर्तमान में जारी ऑनलाइन बैठकों की एक श्रृंखला में रविवार, 25 जुलाई 2021 को रामप्पा मंदिर पर चर्चा के बाद इसे यूनेस्कों की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने का फैसला लिया गया।