रुद्रप्रयाग बस हादसे में दर्दनाक मोड़, अब तक पांच की मौत, सात लोग अब भी लापता

रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर में बीते बृहस्पतिवार को हुआ बस हादसा अब और ज्यादा दर्दनाक होता जा रहा है। हादसे के तीन दिन बाद रविवार…

1200 675 24475928 thumbnail 16x9 hjgfdf

रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर में बीते बृहस्पतिवार को हुआ बस हादसा अब और ज्यादा दर्दनाक होता जा रहा है। हादसे के तीन दिन बाद रविवार को एक और शव बरामद हुआ है। अब तक कुल तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। जबकि सात लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। इस तरह अब तक हादसे में जान गंवाने वालों की तादाद पांच हो गई है।

ताजा जानकारी के मुताबिक रविवार को जो शव बरामद हुआ है उसकी पहचान गुजरात की रहने वाली उन्नीस साल की मौली सोनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शव की पहचान होने के बाद कीर्ति नगर पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया श्रीकोट अस्पताल में की जा रही है। लापता लोगों की खोजबीन अब भी जारी है।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब चारधाम की यात्रा पर निकले यात्रियों से भरी एक बस बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास हादसे का शिकार हो गई। बस सीधे खाई में गिरकर नदी में जा समाई। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि आठ यात्री घायल हुए थे। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई गई थी जिन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश ले जाया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एम्स जाकर घायलों से मुलाकात की थी।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि युवती का शव श्रीनगर के कीर्तिनगर डैम क्षेत्र में बरामद हुआ है। राहत और बचाव दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। शुक्रवार को दो शव और मिले थे। पहले बताया गया कि ये दोनों उन्हीं लापता तीर्थयात्रियों में से हैं लेकिन बाद में शिनाख्त में साफ हुआ कि उनमें से एक शव किसी और का है। अब भी लापता लोगों की तलाश लगातार जारी है और प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द बाकी लोगों का भी पता लगाया जा सके।