अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में, 9 नवंबर 2025 को विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा रोड, अल्मोड़ा में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम के तहत भव्य मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में शहर की 250 से अधिक महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सम्मेलन का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती के सम्मुख पुष्पार्चन के साथ किया गया। इस दौरान मंच पर कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती ललिता काण्डपाल (सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमिता विकास से जुड़ी), मुख्य वक्ता डॉ० रेनू सनवाल (तकनीकी अधिकारी, वि० कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा) और विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योति पाण्डे (सहायक अध्यापक, रा० क० ई० का० सारकोट ताकुला) संयुक्त रूप से मौजूद रहीं।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से किया।
छात्राओं ने दिया एकता और सद्भावना का संदेश
मातृ सम्मेलन में विद्यालय की छात्राओं ने देश की स्वतंत्रता संग्राम में अदम्य साहस का परिचय देने वाली क्रांतिकारी महिलाओं की वेश-भूषा धारण कर समाज में एकता और सद्भावना का संदेश दिया।
