घर में घुस गया सड़क का पानी, सारा सामान डूबा

  अल्मोड़ा, 06 अगस्त 2021— गुरूवार की शाम हुई तेज बारिश में  सुनोला गांव के  निकट कैलाश सिंह नेगी के दुकान एवं घर में सड़क…

9bd6ff3e5ea5f95155d0a573a27a6f0c
 

अल्मोड़ा, 06 अगस्त 2021— गुरूवार की शाम हुई तेज बारिश में  सुनोला गांव के  निकट कैलाश सिंह नेगी के दुकान एवं घर में सड़क में बह रहा बारिश का पानी घुस गया। 

इस घटना से उनके घर में रखा सारा सामान खराब हो गया। 
 

जानकारी के अनुसार अचानक सड़क में बह रहा घर की ओर मुड़ गया जब तक वह कुछ समझ पाते पानी घर के अंदर घुस चुका था। लोगों का कहना है कि सड़क किनारे एनएच विभाग ने नाली खोदी है जिसका काम पूरा नहीं किया गया है। इसकी सूचना कई बार विभागी अधिकारियों को भी दी बावजूद कार्य पूरा नहीं किया गया। प्रभावित का कहना है कि जल्द ही इस नाली के निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया गया तो फिर से बारिश में पानी उनके घर में घुस सकता है।