उत्तराखंड में रोड होल्डअप की घटना, बदमाशों ने चालक पर किया हमला, लूटे लाखों की मटर के बोरे

हल्द्वानी हाईवे पर रोड होल्डअप की घटना सामने आई है। जिसमें बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक पर हमला कर दिया बदमाशों ने सिर्फ हमला ही नहीं…

Road holdup incident in Uttarakhand, miscreants attacked the driver, looted sacks of peas worth lakhs

हल्द्वानी हाईवे पर रोड होल्डअप की घटना सामने आई है। जिसमें बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक पर हमला कर दिया बदमाशों ने सिर्फ हमला ही नहीं किया बल्कि डेढ़ लाख रुपये की 12 मटर की बोरी लूट ली। बदमाशों ने चालक से मारपीट कर ट्रैक्टर की चाबी छीनने की भी कोशिश की।

हल्ले की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके कर इक्कठा हो गए। यह देख आरोपित लूटी मटर दूसरे वाहन में डालकर फरार हो गए। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची किच्छा कोतवाली पुलिस ने जानकारी ली और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास और हल्द्वानी रोड पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पनचक्की फार्म निवासी बलजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने पंत विवि की कृषि भूमि लीज पर ले रखी है। बलजीत सिंह को कृषि भूमि में मटर की फसल की बुआई करनी थी। जिसको गुरुवार रात उनका ट्रैक्टर चालक ग्राम मिलक ताज स्वार रामपुर निवासी गंगादास पुत्र भागीरथ ट्रैक्टर ट्राली में 256 बोरी मटर लोडकर पंतनगर की ओर जाने लगा।

ट्रैक्टर ट्राली में अधिक वजन होने के कारण उसकी स्पीड काफी कम थी। इसी बीच हल्द्वानी हाईवे पर बनी मजार के पास अंधेरे का फायदा उठाकर चार युवक ट्राली पर चढ़ गए और 12 बोरे मटर के पीछे की ओर उतार लिए। इसकी अनुभूति होते ही चालक गंगादास ने विरोध किया।

इस पर बदमाशों ने चालक की पिटाई कर दी और उससे ट्रैक्टर की चाबी छीनने का प्रयास किया। गंगाराम के शोर मचाने पर बदमाश मटर के बोरियां दूसरे वाहन में लेकर फरार हो गए। सूचना पर बलजीत मौके पर पहुंच गया और पुलिस के 112 डायल पर घटना से अवगत कराया।

सूचना पर किच्छा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस ने हाईवे पर जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फुटेज में बदमाश जाते हुए कैद हुए हैं। ऐसे में अब पुलिस फुटेज की मदद से उनकी पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।