देहरादून में नदियों का उफान, सड़कें बहकर बंद, हरिद्वार हाईवे पर अफरा-तफरी

देहरादून में रात भर हुई बारिश ने पूरे राज्य में तबाही मचा दी है पूरे उत्तराखंड में हालात अत्यंत गंभीर हैं। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और…

1200 675 25022934 thumbnail 16x9 ggff

देहरादून में रात भर हुई बारिश ने पूरे राज्य में तबाही मचा दी है पूरे उत्तराखंड में हालात अत्यंत गंभीर हैं। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और मसूरी में बादल फटने से जगह-जगह सड़कों और पुलों को नुकसान पहुंचा है। हाईवे पर कई हिस्से धस गए हैं और सड़कें टूट गई हैं। मसूरी में हालात सबसे खराब हैं। मसूरी-देहरादून मार्ग कई जगहों पर बंद हो गया है। देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर भी पानी बहता हुआ मार्ग को नुकसान पहुंचा रहा है।

डोईवाला से नेपाल फार्म के बीच फन फैली के पास हाईवे का बड़ा हिस्सा धस गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। मसूरी-देहरादून रोड पर लैंडस्लाइड के कारण रोड पूरी तरह बंद है। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव और राहत कार्यों में लगी हुई है।

सहस्त्रधारा रोड को डीएल रोड से जोड़ने वाले ऋषि नगर पुल को भारी बारिश में नुकसान हुआ है। रिस्पना नदी के उफान से पुल के पास मकान, ऑटो सर्विस सेंटर में मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर बह गए। मछली की दुकान भी नदी में बह गई। सड़क किनारे ऊर्जा निगम का ट्रांसफार्मर गिर गया। पुल के पास ट्रैफिक रोक दिया गया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। सबसे ज्यादा नुकसान मालदेवता और सहस्त्रधारा इलाके में हुआ है। पूरे प्रदेश में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।