ऋषिकेश के अस्पताल की शर्मनाक करतूत महिला का पेट चीरा लेकिन नहीं किया ऑपरेशन फिर किया दूसरी जगह रेफर

ऋषिकेश के निजी अस्पताल की घिनौनी करतूत सामने आ रही है यहां अस्पताल में एक महिला का ऑपरेशन करने के नाम पर पेट चीर दिया…

n68040486217574854385126fd8f024ffd4470001dea53f0ff766f2bfb912c84b31989d58dd868838a6d965

ऋषिकेश के निजी अस्पताल की घिनौनी करतूत सामने आ रही है यहां अस्पताल में एक महिला का ऑपरेशन करने के नाम पर पेट चीर दिया गया और फिर पेट को वापस वैसे ही सिल कर दूसरी जगह उसे रेफर कर दिया गया। इस मामले में सीएमओ ने अब जांच बैठा दी है।


इस घटना को लेकर शहर में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन को बुलाकर उनके बयान को दर्ज किया गया है और नोटिस देखकर दस्तावेज मांगे गए हैं।

सीएमओ डॉक्टर मनोज शर्मा ने कहा है कि विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिली थी कि ऋषिकेश में एक अस्पताल में एक महिला का ऑपरेशन होना था लेकिन पेट खोलकर फिर ऑपरेशन नहीं किया गया बाद में उसे दूसरी जगह रेफर कर दिया गया।


वही एक अन्य मामले में देहरादून के निजी अस्पताल में तीन बच्चों को जन्म देने का महिला की मौत हो गई। टिहरी के प्रताप नगर के एक गांव की महिला की 4 सितंबर को देहरादून के अस्पताल में मौत हो गई। बाद में तीन बच्चियों को लेकर परिजन घर आ गए। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं।


सीएमआई अस्पताल के मैनेजर बीसी डिमरी ने बताया कि 36 वर्षीय महिला की दो सितंबर को सिजेरियन डिलीवरी हुई। महिला रोग विशेषज्ञ, नेफ्रोलॉजिस्ट एवं कॉर्डियोलॉजिस्ट की देखरेख में आईसीयू में महिला को भर्ती किया गया और उपचार चला।

कई गंभीर दिक्कतें होने के चलते महिला को नहीं बचाया जा सका और चार सितंबर को उनकी मौत हो गई। परिजन उसी रात को तीनों बच्चियों को लेकर चले गए। सीडब्लूसी की टीम भी अस्पताल आई थी, सारी जानकारी उन्हें दे दी गई। अब सोशल मीडिया पर कई पोस्ट चल रही है।


सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो गई कि परिवार बच्चियों को गोद देना चाहता है। कई लोग अस्पताल भी पहुंचे। हालांकि बाद में कई इस तरह की पोस्ट भी आई कि परिजनों ने ऐसी किसी पोस्ट को साझा नहीं किया है और परिजन बच्चियों की देखरेख कर रहे हैं और परवरिश करेंगे।