पेयजल समस्या को लेकर गरजे ग्राम सभा धुरौली वासी

पिथौरागढ़। देवलथल तहसील के धुरौली ग्राम पंचायत के लोगों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी से मुलाकात कर पेयजल योजना से…

पिथौरागढ़। देवलथल तहसील के धुरौली ग्राम पंचायत के लोगों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी से मुलाकात कर पेयजल योजना से संबंधित समस्या रखी।


ग्रामीणों ने कहा कि हमें चण्डिका घाट पम्पिंग पेयजल योजना से पानी नहीं चाहिए। उनके गांव की पुरानी जमतड़- धुरौली पेयजल योजना से ही उन्हें पर्याप्त पानी चाहिए। कहा कि कार्यदाई संस्था जल निगम द्वारा धुरौली क्षेत्र के चार गांव धुरौली, सुरौली, बोकटा और रैत्युड़ा के लिए चण्डिका घाट पेयजल योजना से एक इंच की लाइन बिछाई जा रही है, जबकि गांव में पहले से ही ढाई इंच की लाइन है।

इस पर जिलाधिकारी ने उचित कदम उठाने का भरोसा दिया और इस मामले पर जल निगम और जल संस्थान के अधिशासी अभियंता वार्ता के लिए बुलाया। प्रदर्शन में पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार,प्रधान धुरौली जगदीश प्रसाद,दीवान सिंह,रमेश सिंह,कुलदीप सिंह,भूपेंद्र सिंह,हिमांशु,नीरज,अशोक मलड़ा,राजू, कैलाश,कृपाल,शंकर,कमला देवी,विमला देवी,भरत सिंह आदि शामिल थे।