अल्मोड़ा::पनेर गांव निवासी कीड़ी देवी का मकान ढहने से गाय की मलवे में दबकर मौत हो गयी । घर का सारा सामान मलवे में दब गया ।
राजस्व उप निरीक्षक द्वारा स्थलीय जांच कर सूचना उच्च स्तर पर दे दी गई है l
जानकारी अनुसार कीड़ी देवी पत्नी बिशन राम पनेर गांव के लोहार सीमा तोक में रहती है । मकान के प्रथम तल पर उसका परिवार रहता है, जबकि गोठ में जानवर रहते थे।
पता लगा है कि मकान पुराना था ,शुक्रवार शाम 4:00 बजे मकान अचानक भर भराकर गिर गया l गोठ में बधी गाय मलवे में दब गई । घर का सारा सामान भी मलवे में दब गया । गनीमत रही कि दिन का समय होने के कारण परिवार के सदस्य घर से बाहर थे ।
कीड़ी देवी के साथ में उस घर में बेटा, बहु तथा तीन छोटे बच्चे रह रहे थे। मकान ढह जाने के बाद उन्होंने गांव में अन्यत्र शरण ली है l
