रेशम किसानों को राहत: उत्तराखंड में कोकून की एमएसपी बढ़ी, कैबिनेट से मंजूरी

देहरादून से रेशम उत्पादन से जुड़े किसानों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट…

n670808006175142380663684279086b5f7488e9a4e7382c6fad994bcfefbc87378eeac6d96d9f97c90b213

देहरादून से रेशम उत्पादन से जुड़े किसानों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने कोकून यानी रेशम गठरी के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में इजाफा करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से देहरादून, बागेश्वर और अन्य जिलों में कोकून उत्पादन कर रहे किसानों की आमदनी में सीधे तौर पर बढ़ोतरी की उम्मीद है।

अब संशोधित एमएसपी दरों के मुताबिक, ए ग्रेड कोकून का दाम 400 रुपये से बढ़ाकर 440 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है। बी ग्रेड के कोकून की कीमत 370 से बढ़ाकर 395 रुपये, सी ग्रेड की दर 280 से 290 रुपये और डी ग्रेड कोकून का भाव 230 से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी कि यह वृद्धि हर वर्ष निर्धारित की जाने वाली एमएसपी प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका सीधा लाभ रेशम किसानों को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में उत्पादित रेशम की गुणवत्ता देशभर में सराही जा रही है और इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। सरकार जल्द ही बीज वितरण व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में भी काम करेगी, ताकि किसानों को समय पर बीज उपलब्ध हो सकें।