राहत की खबर(relief news): उत्तराखंड में पहले कोरोना संक्रमित की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, अब तक चार लोग आए हैं कोरोना पाँजीटिव

relief news

देहरादून:25 मार्च- उत्तराखंड में एक कोरोना पॉजिटिव की पहली जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव आई है.(relief news)

इस मरीज का उपचार चल रहा है और आइसोलेशन के दौरान भेजी गई पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत(relief news)भरी सूचना आई है.

उत्तराखंड में अब तक कुल चार करोना पाँज़िटिव मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं.जिनमें से एक की जांच रिपोर्ट उपचार के दौरान निगेटिव आई है.

मालूम हो कि अब तक 237 सैंपल प्रदेश में जाँच के लिए भेजे गए थे जिसमें 184 सैंपल की रिपोर्ट वापस आई उसमें भी 180 नेगेटिव पाए गए।


53 संभावित सैंपल के परिणाम अभी तक नहीं आए हैं । इन सभी 53 संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और वह डाक्टरो की देखरेख में हैं.