1 अक्टूबर से रजिस्ट्री सेवा बंद, अब सिर्फ स्पीड पोस्ट से पार्सल भेजने की सुविधा

एक अक्टूबर से डाक विभाग की ओर से मिलने वाली सस्ती रजिस्ट्री से पार्सल भेजने की सुविधा बंद हो जाएगी। अभी तक ग्राहक रजिस्ट्री और…

Pi7compressedn67904101817566353999289e4b341784be5334f0a989cf16d0d0683727c2cca1b80f69d2ed381101b6c81b

एक अक्टूबर से डाक विभाग की ओर से मिलने वाली सस्ती रजिस्ट्री से पार्सल भेजने की सुविधा बंद हो जाएगी। अभी तक ग्राहक रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट दोनों विकल्पों से पार्सल भेज पाते थे लेकिन अब नई व्यवस्था लागू होने के बाद सिर्फ स्पीड पोस्ट से ही पार्सल भेजा जाएगा।

रजिस्ट्री के जरिए 20 ग्राम का पार्सल भेजने पर अभी तक केवल 22 रुपये खर्च करने पड़ते थे। जबकि स्पीड पोस्ट से यही पार्सल भेजने पर दूरी के हिसाब से रकम देनी पड़ती है। दिल्ली जैसे नजदीकी शहर तक भेजने पर 41 रुपये चुकाने होते हैं और दक्षिण भारत के राज्यों तक पार्सल भेजने पर यह खर्च और भी ज्यादा हो जाता है।

डाक विभाग में किए गए प्रशासनिक बदलाव की वजह से यह फैसला लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि विभागीय कर्मचारियों को इस नई व्यवस्था से लाभ मिलेगा। लेकिन आम लोगों को सस्ती रजिस्ट्री सुविधा बंद होने की वजह से निराशा झेलनी पड़ेगी। अब तक रजिस्ट्री से भेजे गए पार्सल की जिम्मेदारी तय कर्मचारी पर होती थी और कम पैसे में सामान भी सुरक्षित पहुंच जाता था।

निदेशक डाक एवं सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला ने पुष्टि की है कि तय तिथि के बाद पार्सल सिर्फ स्पीड पोस्ट से ही भेजे जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि रजिस्ट्री में खर्च कम आता है लेकिन स्पीड पोस्ट की दरें दूरी के हिसाब से तय होती हैं।