कासगंज जिले के पटियाली क्षेत्र के भरगैन कस्बे में एक खौफनाक वारदात ने हर किसी को दहला कर रख दिया है। यहां नौ बच्चों की मां रीना ने अपने ही पति रतिराम की बेरहमी से हत्या कर दी। वह अपने प्रेमी हनीफ के साथ पिछले एक साल से इस साजिश को अंजाम देने की योजना बना रही थी। मौका मिलते ही दोनों ने मिलकर पहले रतिराम को मार डाला और फिर उसकी लाश को ट्यूबवेल के हौज में फेंककर फरार हो गए।
बताया गया कि रतिराम, जो फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र के उलियापुर गांव का रहने वाला था, लगभग एक सप्ताह पहले अपनी पत्नी रीना और बच्चों को साथ लेकर ईंट भट्ठे पर मजदूरी के लिए भरगैन आया था। 17 जून को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर जमकर झगड़ा हुआ। इसके बाद 18 जून की रात से ही रतिराम लापता हो गया।
20 जून को रीना ने अपने छह मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़कर प्रेमी हनीफ के साथ फरार होने का फैसला कर लिया। 21 जून को जब मोहल्ले के लोगों ने सड़क किनारे एक पुराने भट्ठे पर बच्चों को भूखे-प्यासे रोते बिलखते देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को सुरक्षित किया। उसी दिन रतिराम के छोटे भाई अरविंद ने कोतवाली पहुंचकर अपने भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई और शक जाहिर किया कि उसकी भाभी रीना और उसके प्रेमी हनीफ ने मिलकर रतिराम को गायब किया है।
22 जून की सुबह कस्बे के कुछ लोगों को एक ट्यूबवेल के पास से बदबू आती महसूस हुई। जब लोगों ने पास जाकर देखा, तो हौज में एक व्यक्ति का पैर पानी से बाहर दिखा। इसका सिर पानी में डूबा हुआ था। यह नजारा देखकर आसपास के लोगों के होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती, सीओ संतोष कुमार और कोतवाली निरीक्षक राम बकील सिंह पहुंचे। फोरेंसिक टीम के साथ उन्होंने हौज से लाश को बाहर निकलवाया। शव की पहचान रतिराम के रूप में की गई।
पुलिस ने तत्काल हत्या के इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और फरार चल रही रीना और हनीफ की तलाश तेज कर दी। आखिरकार सोमवार को दोनों को दरियावगंज रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में रीना ने कबूल किया कि वह हनीफ से प्रेम करती थी लेकिन उसका पति रतिराम हमेशा इसका विरोध करता था। वह शराब पीकर मारपीट भी करता था। ऐसे में वह लंबे समय से उसे रास्ते से हटाने का मन बना चुकी थी।
हत्या की रात यानी 18 जून को रीना ने हनीफ को बुलाया और दोनों ने मिलकर रतिराम की हत्या कर दी। हनीफ ने बताया कि उसने हत्या के दौरान रतिराम की नाक दांतों से काट ली थी, जिससे उसके कपड़े खून से सन गए थे। फिर उसने खेत में गड्ढा खोदकर अपने खून से सने कपड़े दबा दिए थे। पुलिस ने इन कपड़ों को भी बरामद कर लिया है।
रतिराम और रीना के कुल नौ बच्चे हैं। इनमें से तीन की शादी हो चुकी है जबकि छह बच्चे अभी छोटे हैं। भरगैन में ये बच्चे अपने मां-बाप के साथ रह रहे थे। जब रीना ने पति की हत्या की और बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई, तो ये बच्चे बेसहारा हो गए। अब पुलिस ने इन बच्चों को उनके बाबा के सुपुर्द कर दिया है।
एएसपी राजेश भारती के मुताबिक रतिराम की हत्या एक सोची-समझी साजिश थी। रीना और हनीफ के बीच अवैध संबंध थे और रतिराम उनके लिए बाधा बन गया था। इसलिए दोनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।