दिल्ली। लाल किले के पास हुए वाहन विस्फोट की जांच में पुलवामा से संबंध सामने आया है। जांच में यह पता चला है कि जिस हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था वह पुलवामा के तारिक को बेची गई थी। टीमों ने कहा कि यह जानकारी मिलने के बाद जांच तेज कर दी गई है।
घटना सोमवार शाम हुई थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि सुभाष मार्ग के ट्रैफिक सिग्नल के पास वही कार फटी थी। गृह मंत्री की अगुवाई में मंगलवार को मामले की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई है। पुलिस ने उस कार के पुराने मालिक सलमान को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। जांच अधिकारी अब आरटीओ के रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं ताकि गाड़ी का असली मालिक और खरीद बिक्री का सारा हिसाब मिल सके। गाड़ी हरियाणा के गुरुग्राम नंबर HR26 पर रजिस्टर्ड मिली थी। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अंबाला में कार की खरीद फरोख्त हुई थी और दस्तावेज़ों में गड़बड़ी की आशंका है।
घटना के बाद दिल्ली की सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कदम उठाए हैं। स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच एनआईए एसपीजी और एफएसएल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। जगह को सील कर के वहां से लोगों को हटाया गया और साक्ष्य जुटाए गए। केंद्रीय कमांड ने कहा है कि हर एंगल से जांच चल रही है।
सीआईएसएफ ने राजधानी और एनसीआर के प्रमुख प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा है। लाल किला मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो हेरिटेज भवन और आईजीआई हवाई अड्डा जैसी जगहों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जवानों को तैयार रखा गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
