अल्मोड़ा:: रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा की एक बैठक नगर निगम सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में तय किया गया कि सितम्बर माह में जीआईसी हवालबाग में रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा का एक जूनियर ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
इस चार दिवसीय कैम्प में तीस बच्चे प्रतिभाग करेंगे। इस कैम्प में बच्चों को भूकंप,अग्निकांड, आपदा की स्थिति में होने वाले बचाव कार्य की ट्रेनिंग दी जाएगी।
रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष आशीष वर्मा ने कहा कि यह कैम्प पूरी तरह निशुल्क होगा और इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को सावधानी पूर्वक विपरीत परिस्थितियों में किस तरह स्वयं की एवं अन्य जनसामान्य की मदद की जाए इसका प्रशिक्षण देना है।
रेडक्रास के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज सनवाल ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी भूकम्प, बाढ़, भूस्खलन, आपदा, अग्निकांड, प्राकृतिक आपदाओं जैसी परिस्थिति में जनसामान्य के बीच पहुंच उनकी मदद करने के साथ ही जरूरतमंदों को रक्त की व्यवस्था कराने के लिए सदैव प्रयासरत रहती है। रेडक्रास सोसायटी यूथ विंग के जिलाध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा कि बरसात के मौसम में लगातार जगह जगह आपदा आ रही है।
ऐसे में रेडक्रास सोसाइटी पूरी तरह से तैयार है तथा किसी भी विपरीत परिस्थिति में जनसामान्य की मदद के लिए तत्पर है। विदित हो कि रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा लगातार आपदा,बरसात, अग्निकांड सहित निर्धन एवं अक्षम लोगों की मदद के लिए तत्पर रहती है तथा ऐसी किसी अनहोनी की सूचना मिलने पर रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा के सदस्य अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों की मदद करते हैं।
बैठक में रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज सनवाल,दीप जोशी यूथ विंग जिलाध्यक्ष अमित साह मोनू,डा जे सी दुर्गापाल,शंकर दत्त भट्ट यूथ विंग उपाध्यक्ष अर्जुन बिष्ट पार्षद अभिषेक जोशी,अनूप साह आदि लोग उपस्थित रहे।
