उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, स्कूलों में छुट्टियां घोषित

भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताज़ा बुलेटिन में देश के पाँच राज्यों में भारी से बहुत ज़्यादा बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलवार…

1200 675 24790999 thumbnail 16x9

भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताज़ा बुलेटिन में देश के पाँच राज्यों में भारी से बहुत ज़्यादा बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलवार 12 अगस्त को देश के उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और हिमालयी पश्चिम बंगाल में बहुत तेज बारिश की संभावना है। इन राज्यों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा गया है।

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट दिया है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के बाकी जिलों में येलो अलर्ट भी जारी है।

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि बुधवार 13 अगस्त को भी उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी रहेगा। इस दिन देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी है। बाकी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।

गुरुवार 14 अगस्त को भी उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी है जिसमें आंधी तूफान और बिजली चमकने की घटनाएं हो सकती हैं। शुक्रवार 15 अगस्त को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा। इस दिन देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी रहेगा।

शनिवार 16 अगस्त को भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार 17 अगस्त को भी उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी रहेगा।

बारिश के कारण नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।