नैनीताल में 12 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

मौसम विभाग देहरादून ने 11 अगस्त की दोपहर नैनीताल जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि 12 अगस्त…

3d illustration holiday text calendar white background 519469 2409

मौसम विभाग देहरादून ने 11 अगस्त की दोपहर नैनीताल जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि 12 अगस्त को जिले के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी और कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी आशंका जताई गई है।

खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार 12 अगस्त को जिले के सभी सरकारी अर्द्धसरकारी और निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसमें कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल शामिल हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदियों नालों और भूस्खलन वाले इलाकों से दूर रहें ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।