मौसम विभाग देहरादून ने 11 अगस्त की दोपहर नैनीताल जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि 12 अगस्त को जिले के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी और कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी आशंका जताई गई है।
खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार 12 अगस्त को जिले के सभी सरकारी अर्द्धसरकारी और निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसमें कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल शामिल हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदियों नालों और भूस्खलन वाले इलाकों से दूर रहें ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
