रेलवे में ग्रुप डी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल-01 ग्रुप डी के 22,000 पदों के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इस भर्ती के लिए आवेदन 21 जनवरी 2026 से शुरू होंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाना होगा। अभी केवल संक्षिप्त अधिसूचना जारी हुई है और विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। तब तक उम्मीदवार अपने जरूरी दस्तावेज तैयार रखना शुरू कर सकते हैं।
इस बार ग्रुप डी में सबसे ज्यादा पद ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV के लिए रखे गए हैं। इस पद पर 11,000 से अधिक रिक्तियां स्वीकृत की गई हैं। इसके बाद प्वाइंट्समैन और अलग-अलग विभागों में असिस्टेंट के पदों पर भी बड़ी संख्या में भर्ती होगी।
शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी 2026 तक भरे जा सकेंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड लेवल 01 के अंतर्गत असिस्टेंट (ट्रैक मशीन), असिस्टेंट (ब्रिज), ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, असिस्टेंट (पी-वे), असिस्टेंट (टीआरडी), असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल) जैसी कई पोस्टों पर भर्ती करेगा। कुल रिक्तियां 22,000 हैं।
इन पदों के लिए आयुसीमा 18 से 33 वर्ष रखी गई है और शुरुआती वेतन 18,000 रुपये तय है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे।
योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी डिटेल नोटिफिकेशन में साफ होगी। पिछली भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार भी शामिल किए गए थे, जबकि उससे पहले आईटीआई अनिवार्य थी। इसलिए इस बार अंतिम नियम विस्तृत नोटिफिकेशन आने पर ही तय होंगे।
उम्मीदवारों को आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, आधार नंबर, 10वीं की जानकारी, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी बेसिक डिटेल्स भरनी होंगी।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करके फोटो, हस्ताक्षर और बाकी मांगी गई जानकारी अपलोड करनी होगी।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म का अंतिम प्रिंट आउट निकालना जरूरी है।
आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी/महिला/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये निर्धारित किया गया है।
