RBI ने लॉन्च किया नया डिजिटल रुपया e₹, इंटरनेट के बिना भी होंगे आसान लेनदेन, जानें इसकी मुख्य विशेषताएं

मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक ने ऑफलाइन डिजिटल रुपया लॉन्च किया है। यह डिजिटल रुपया इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क…

IMG 20251014 160201

मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक ने ऑफलाइन डिजिटल रुपया लॉन्च किया है। यह डिजिटल रुपया इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क के बिना भी लेनदेन की सुविधा देता है। यानी आप इसे कैश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। सिर्फ किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन या टैप करके पेमेंट सफलतापूर्वक कर सकते हैं। साथ ही इसे अपने डिजिटल वॉलेट में रखकर ऑफलाइन इस्तेमाल करना भी संभव है।

डिजिटल रुपया या e₹ भारत की सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी है। इसे भारतीय रुपए का डिजिटल रूप कहा जा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आपके पर्स में रखे कैश की तरह काम करता है बस डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध है। यूजर्स इस सुविधा के लिए ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी व्यक्ति या व्यवसाय को पेमेंट किया जा सकता है।

इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा जहां इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क की समस्या रहती है। e₹ की सबसे खास बात ऑफलाइन पेमेंट है। इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों और एनएफसी आधारित भुगतान तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी और पैसों का लेनदेन आसानी से हो सकेगा।

डिजिटल रुपया देश के कई बैंकों में वॉलेट के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक और इंडियन बैंक शामिल हैं।