भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नया फैसला लिया है जो आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अब लोग सिर्फ सोने पर ही नहीं बल्कि अपने घर में रखी चांदी पर भी लोन ले सकेंगे। आरबीआई ने इसके लिए नए सर्कुलर में बताया है कि यह सुविधा 1 अप्रैल 2026 से लागू होगी। इसका मतलब है कि आप अपने चांदी के गहने या सिक्के गिरवी रखकर जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसे हासिल कर सकेंगे।
इस फैसले से अचानक पैसों की जरूरत वाले लोग राहत महसूस करेंगे जैसे बच्चों की पढ़ाई, बिजनेस की आवश्यकता या मेडिकल इमरजेंसी में। पहले लोग पर्सनल लोन या गोल्ड लोन का सहारा लेते थे लेकिन अब सिल्वर लोन एक आसान विकल्प बन गया है।
आरबीआई ने बताया है कि लगभग सभी बैंक और वित्तीय संस्थान जैसे कमर्शियल बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक और रीजनल रूरल बैंक यह सुविधा देंगे। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण सहकारी बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां भी ग्राहकों को सिल्वर लोन की सेवा उपलब्ध कराएंगी। इससे शहर से लेकर गांव तक हर कोई इसका फायदा उठा सकेगा।
आरबीआई के नियमों के अनुसार ग्राहक अधिकतम 10 किलोग्राम चांदी के गहने और 500 ग्राम चांदी के सिक्के गिरवी रख सकते हैं। इसके आधार पर लोन की राशि तय होती है जिसे लोन टू वैल्यू अनुपात कहते हैं। जितनी कीमत की चांदी गिरवी रखेंगे उतना लोन मिलेगा। सोने पर लोन लेने की शर्तों के अनुसार 1 किलोग्राम सोने के गहने और 50 ग्राम सोने के सिक्के से अधिक गिरवी नहीं रख सकते।
इस फैसले से उन लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होगा जिनके पास चांदी के गहने या सिक्के तो हैं लेकिन नकद की कमी है। अब उन्हें गहने बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस गिरवी रखकर तुरंत लोन मिल जाएगा। इससे छोटे व्यापारी, किसान और गृहिणियां आर्थिक रूप से मदद पाएंगे।
