नई दिल्ली: Twitter ने शुक्रवार को अमेरिकी कॉपीराइट कानून के उल्लंघन का हवाला देते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट तकरीबन एक घंटे के लिए बंद कर दिया था। कल तक अकाउंट सस्पेंड करने की असली वजह सामने नहीं आई थी। हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि म्यूजिक डायरेक्टर A R Rehman गाना ‘मां तुझे सलाम’ साझा करने की वजह से ट्विटर ने रविशंकर प्रसाद के खिलाफ यह कार्रवाई की थी।
डीएमसीए नोटिस के अनुसार रविशंकर प्रसाद ने 2017 में एक ट्वीट साझा किया था। जिसमें उन्होंने 1971 के युद्ध की विजय वर्षगांठ के मौके पर भारतीय सेना को श्रद्धांजलि देते हुए ए आर रहमान के गाने वाला एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में चल रहे गाने, ‘मां तुझे सलाम’, का कॉपीराइट सोनी म्यूजिक के पास है।
लुमेन डेटाबेस (ट्विटर की साइट पर रोक लगाई जाने वाली सामग्री सहित अन्य का अध्ययन करने वाली एक स्वतंत्र अनुसंधान परियोजना) के मुताबिक, डीएमसीए ने रवि शंकर द्वारा कॉपीराइट का उल्लंघन करने के संबंध में 24 मई 2021 को नोटिस भेजा था, जो 25 जून 2021 को ट्विटर को मिला। जिसके बाद ट्विटर ने इस पर एक्शन लिया।
इस पूरे मामले के बाद रविशंकर प्रसाद ने इस कदम को आईटी नियमों का उल्लंघन बताते हुए अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग कंपनी की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि बिना नोटिस भेजे अकाउंट बंद करके माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने नए आईटी नियमों का उल्लंघन किया है। हालांकि, ट्विटर ने आईटी मंत्री के खाते पर लगी रोक को हटा दिया है। लेकिन उस ट्वीट पर रोक अब भी जारी हैद्ध

