Almora- सेवा भारती द्वारा राशन किट का हुआ वितरित

अल्मोड़ा। सेवा भारती उत्तराखंड की अल्मोड़ा इकाई द्वारा कोरोना काल में आर्थिक संकट से प्रभावित अल्मोडा (Almora) जनपद के दुगालखोला क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को…

f85bb139960ce5e16fc986c08936c5a1

अल्मोड़ा। सेवा भारती उत्तराखंड की अल्मोड़ा इकाई द्वारा कोरोना काल में आर्थिक संकट से प्रभावित अल्मोडा (Almora) जनपद के दुगालखोला क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को राशन किट, सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया गया। इकाई के सदस्यों द्वारा लोगों को कोरोना के मध्येनजर जागरूक भी किया गया।

सेवा भारती के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले में जरूरतमंद लोगों की सहायता का हरसंभव प्रयास सदैव सेवा भारती करेगी। बताया कि पूर्व में भी कई गरीब परिवारों की मदद कर चुकी है। 

इस दौरान सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सेवानिवृत उप वन अधिकारी चंदन गिरी गोस्वामी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गंगा बिष्ट, जिला संयोजक हरीश गैड़ा, जिला महामंत्री बीना गैड़ा, उपाध्यक्ष भगवती गुरुरानी  आदि लोग मौजूद रहे।