टॉलीवुड से खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना ने शुक्रवार को सगाई कर ली। यह भी पता चला है कि दोनों के परिवारों और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ये सगाई हुई।
यह कार्यक्रम बंद दरवाजा के पीछे हुआ है। इसलिए मीडिया को कोई तस्वीर नहीं दिखाई गई। विजय और रश्मिका के अनाउंस करने तक यह खबर सीक्रेट ही रखी गई थी। विजय रश्मिका दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं
हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया , लेकिन उन्होंने अफवाहों को हवा देने के लिए पर्याप्त संकेत दिए हैं। दोनों को कई बार रेस्टोरेंट में एक साथ घूमते हुए भी देखा गया और छुट्टियों पर भी एक साथ देखा गया हालांकि उन्होंने अब तक पूरी गोपनीयता बनाए रखी हुई है।
आखिरकार सगाई की खबर के साथ सभी और बड़ों पर अब विराम लग गया है।
विजय देवरकोंडा ने ‘पेली चूपुलु’, ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘गीता गोविंदम’ जैसी हिट फिल्में देकर सनसनी मचा दी थी। वहीं दूसरी ओर, रश्मिका ‘पुष्पा’ फ्रैंचाइजी और ‘एनिमल’ जैसी पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर नेशनल क्रश बन गईं।
उन्होंने कन्नड़ में ‘किरिक पार्टी’ से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में तेलुगू और बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाई। दोनों ने ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ में साथ काम किया है। वे जल्द ही तीसरी बार फिर साथ काम करने वाले हैं।
इस कपल के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह अगले साल फरवरी में शादी करेंगे। जल्दी इसके आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
