रानीखेत की शिक्षिका यशोदा ने भारत का नाम किया रोशन, वर्ल्ड मास्टर गेम्स के ट्रिपल जम्प स्पर्धा में जीता कांस्य पदक

रानीखेत:: रानीखेत तहसील क्षेत्रांतर्गत विकास खंड ताड़ीखेत के राजकीय जूनियर हाई स्कूल पौड़ा कोठार की शिक्षिका यशोदा कांडपाल ने ताइवान में चल रहे वर्ल्ड मास्टर…

Screenshot 2025 0520 152214


देश का नाम किया रोशन, क्षेत्र में खुशी की लहर

रानीखेत:: रानीखेत तहसील क्षेत्रांतर्गत विकास खंड ताड़ीखेत के राजकीय जूनियर हाई स्कूल पौड़ा कोठार की शिक्षिका यशोदा कांडपाल ने ताइवान में चल रहे वर्ल्ड मास्टर गेम्स के ट्रिपल जम्प स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर देश का नाम किया रोशन किया है।


उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
ताइवान में चल रहे वर्ल्ड मास्टर खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही शिक्षिका यशोदा ने जानकारी देते बताया कि 17 मई से शुरू हुई खेल स्पर्धाओं अंतर्गत आज सम्पन्न हुए ट्रिपल जम्प में उन्होंने कांस्य पदक जीता है।

Screenshot 2025 0520 152148 1


वहीं मैक्सिको की लुसली ने स्वर्ण व ताइवान की किल्लिंघुआंग ने रजत पदक हासिल किया।

पदक जीतने पर खुशी जाहिर करते उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि उन्होंने आज पहली बार वर्ल्ड मास्टर्स गेम में मैडल जीता।

इससे पहले वह एशियन गेम पदक विजेता थी। साथ ही कहा अभी वह हार्डल रेस में भी प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया ताईवान में 17 मई से शुरू होकर 30 मई तक चलने वाले खेल स्पर्धाओं अंतर्गत वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वहा ट्रिपल जम्प व हार्डल रेस इवेंट में प्रतिभाग कर रही है। जिसमें लगभग 148 देशों से आए बीस हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।


मालूम हो यशोदा इससे पहले एशियन मास्टर गेम्स में अनेक पदक जीत चुकी हैं। यह पहला मौका है जब उन्होंने वर्ल्ड मास्टर गेम्स में प्रतिभाग कर कांस्य पदक हासिल किया। वह ताड़ीखेत के अंतर्गत राजूहाई स्कूल पौड़ा कोठार में सहायक अध्यापिका है, साथ ही वह जिला खेल समन्वयक का कार्य भी देख रही हैं। उनकी इस सफलता पर नगर व क्षेत्र के खेल प्रेमियों सहित अनेक लोगों ने खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दी है।