रानीखेत पीजी कालेज में अध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्ष व सचिव पद में सीधा मुकाबला,एक प्रत्याशी का नामांकन अवैध घोषित

रानीखेत:: स्वर्गीय जय दत्त वैला राजकीय पीजी कालेज में नई छात्र संघ कार्यकारणी गठन हेतु चल रही चुनाव प्रक्रिया में बुधवार को नाम वापसी में…

Screenshot 2025 0924 200900


उपाध्यक्ष , संयुक्तसचिव, सांस्कृतिक सचिव व विवि प्रतिनिधि प्रत्याशीयो का निविर्रोध चुना जाना तयकोषाध्यक्ष प्रत्याशी का नामांकन न्यूनतम आयु के कारण हुआ अवैध घोषित

रानीखेत:: स्वर्गीय जय दत्त वैला राजकीय पीजी कालेज में नई छात्र संघ कार्यकारणी गठन हेतु चल रही चुनाव प्रक्रिया में बुधवार को नाम वापसी में किसी प्रत्याशी ने नाम वापिस नहीं लिया, सभी मैदान में डटे रहे।


जबकि कोषाध्यक्ष पद पर एक नामांकन प्रेम सिंह रावत का हुआ, वह भी निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से कम होने के कारण अवैध घोषित हुआ। 27 सितंबर को होने वाले मतदान में अब अध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्ष व सचिव पद में सीधा मुकाबला है, वही छात्र उपाध्यक्ष, सं.सचिव, सांस्कृतिक सचिव व विवि प्रतिनिधि मे एक एक प्रत्याशी होने पर उनका निविर्रोध चुना जाना तय है।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. बीबी भट्ट ने बताया कि बुधवार को नाम वापसी में किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। तत्पश्चात नामांकन पत्रों की गहन जाँच में कोषाध्यक्ष पद हेतु एक नामांकन पत्र छात्र संघ संविधान में निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से कम होने के कारणवश अवैध घोषित किया गया।

उन्होने बताया अध्यक्ष में गीतिका बिष्ट व हर्षित रौतेला, छात्र उपाध्यक्ष में पारस खत्री, छात्रा उपाध्यक्ष में गीतांजली जोशी व संध्या रावत, सचिव में गौरव तिवारी व उदिता किरौला, सं. सचिव में प्रियांशु चंद्र, विवि प्रतिनिधि में हीना आर्या व सांस्कृतिक सचिव हेतु कमल कुमार प्रत्याशी है। साथ ही बताया गुरुवार को आम सभा होगी तथा, 27 सितंबर को मतदान व मतगणना उपरांत परिणाम घोषित कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।