रानीखेत:: पं. ख्याली राम सती चतुर्थ शिक्षक सम्मान समारोह नगर के मिशन इंटर कॉलेज सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ताड़ीखेत विकास खंड के चार आदर्श शिक्षकों को पं.ख्याली राम सती स्मृति शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
नगर के मिशन इंटर कॉलेज सभागार में अतिथियों द्वारा मां वागीश्वरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने व बीरशिवा स्कूली बच्चों के स्वागत गीत के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य राकेश दुबे ने कहा कि एक शिक्षक की सफलता और उपलब्धि यही है कि वह विद्यार्थी के साथ सामंजस्य स्थापित करें।
पढ़ाना तो कर्म है,विद्यार्थी के साथ भावात्मक रूप से जुड़ना महत्वपूर्ण है। उन्होंने आयोजक के लगातार साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रियता की तारीफ कर कहा यह कार्यक्रम नगर के लिए सूरज भले ही न हो सके, पर खुला रोशनदान जरूर साबित होगा।
इस अवसर पर उन्होंने ताड़ीखेत क्षेत्रांतर्गत राप्रावि खिरखेत प्रधानाध्यापिका इमराना परवीन, राप्रावि जाला सहायक अध्यापिका उर्मिला बिष्ट, राइंका शेर प्रवक्ता दीपक चंद्र बिष्ट व राजकीय आदर्श जूहा डौड़ाखाल शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट को पं ख्याली राम सती स्मृति शिक्षक सम्मान से सम्मानित करने के साथ ही उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के हिंदी में सर्वाधिक अंक पाने वाले विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्र धीरज व दीपक, मिशन इंटर कालेज की छात्रा मेघा पवार तथा राआबाइका छात्रा साक्षी मेहरा को स्व. पंकज लता सती स्मृति हिंदी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम आयोजक स्व.पं ख्याली राम सती के पौत्र वरिष्ठ पत्रकार व रंगकर्मी विमल सती ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन इंटर कालेज प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने तथा संचालन शिक्षिका ज्योति साह ने किया। सांस्कृतिक समिति के हरीश लाल साह, राजेन्द्र पंत, दीपक पंत, गौरव भट्ट ने अतिथियों को पौंधा देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य एचएस कड़ाकोटी, कैलाश पांडे, कैलाश सती, रामेश्वर गोयल, भुवन साह, राबाइका प्रधानाचार्या विमला बिष्ट, विनीता खाती सहित अनेक विद्यालयों के शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
