ब्रेकिंग : रानीखेत में पकड़ा गया फर्जी फौजी

रानीखेत। रानीखेत में एक फर्जी फौजी को गिरफ़्तार करने की सूचना है। पकड़ा गया युवक राहुल पुत्र अनिल निवासी ब्रह्मपुरी मेरठ का रहने वाला बताया…

रानीखेत। रानीखेत में एक फर्जी फौजी को गिरफ़्तार करने की सूचना है। पकड़ा गया युवक राहुल पुत्र अनिल निवासी ब्रह्मपुरी मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक ने अपने वाहन पर आर्मी लिखा हुआ था और सीओ की नेमप्लेट लगाईं हुई थी।

IMG 20180916 WA0030

जानकारी के मुताबिक झूला देवी चौकी पर तैनात सैनिकों ने एक वाहन संख्या एचआर26 7571 पर सेना और सीओ की नेमप्लेट लगा हुआ वाहन देखकर उससे पूछताछ की तो वाहन में बैठा युवक सकपका गया। शक होने पर उच्च अधिकारियो को सूचना दी गयी और युवक फर्जी निकाला। बाद में सेना ने उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। ख़बर लिखे जाने तक युवक से पूछताछ जारी थी।