रानीखेत:: कुमाऊं व नागा रेजीमेंट के 603 अग्निवीर बने भारतीय सेना के हिस्सा,ली देश सेवा की शपथ

रानीखेत। भारतीय थल सेना में शामिल हो रहे कुमाऊं व नागा रेजीमेंट के 603 अग्निवीरो के लिये मंगलवार का दिन बेहद खुशी का रहा। इन…

Screenshot 2025 1203 125027


प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव ने किया सम्मानित

रानीखेत। भारतीय थल सेना में शामिल हो रहे कुमाऊं व नागा रेजीमेंट के 603 अग्निवीरो के लिये मंगलवार का दिन बेहद खुशी का रहा।


इन नव प्रशिशुओं ने देश के प्रथम परमवीर चक्र से सम्मानित कुमाऊं रेजीमेंट के शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की याद मे बने सोमनाथ मैदान में केआरसी के तत्वाधान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भव्य परेड का प्रदर्शन किया और गर्म जोशी से देश सेवा की शपथ लेने के साथ ही भारतीय थल सेना में शामिल हो गये।


समारोह के मुख्य अतिथि केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव वीएसएम की उपस्थिति में धमर्गुरू सुबेदार जगदीश चन्द्र ने राष्ट्र ध्वज व निशान ध्वज की मौजुदगी व पवित्र ग्रंथो को साक्षी रख इन्हे देश सेवा की शपथ दिलायी।


इस मौके पर मुख्य अतिथि केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव वीएसएम ने अपने सम्बोधन में कुमाऊं व नागा रेजीमेंट के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला तथा नव प्रशिक्षु अग्निवीर व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।


उन्होंने हर जवान को सत्य, निष्ठा और कर्मठ से अपने सैनिक जीवन में देश सेवा करने का आह्वान किया और भरोसा जताया की सभी सैनिक अपनी जिम्मेदारी में उर्तीण होंगे। उन्होंने सभी को पल्टन, रेजिमेंट व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर उन्होने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर फिजिकल में सौरव शर्मा, टीएसओईटी प्रियांश चौहान, रिटन में लोकेश कुमार, फायरिंग में जीवन सिंह, ड्रील में हिमाशू सिंह राणा को पदक देकर सम्मानित किया तथा ओवर आल बेस्ट अग्निवीर का पदक लोकेश कुमार को प्रदान किया। इससे पूर्व मुख्य उन्होंने परेड का निरीक्षण करने के साथ ही सलामी ली। परेड का नेतृत्व अग्निवीर हिमांशु सिह राणा द्वारा किया गया।


इस मौके पर डिप्टी कमांडर कर्नल प्रभु आरडब्लू, प्रशिक्षण बटालियन कमांडर कर्नल मोहित वर्मा, जीएसओ वन लेफ्टिनेल कर्नल बीबी थापा, ट्रेनिग आफिसर कैप्टन रोबिन, ट्रेनिग सुबेदार मेजर मोहन सिंह रावत, ड्रील जेसीओ सुबेदार भगवान सिंह, ट्रेनिग जेसीओ सुबेदार मनोज कुमार सहित बडी संख्या में जवानों के परिजन मौजूद थे।

Leave a Reply