ब्रेकिंग— दोस्तो के साथ नहा रहा किशोर तालाब में डूबा, खोजबीन जारी

रामनगर। पीरूमदारा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत दोस्तों के साथ तालाब में नहा रहे एक युवक की डूबने की सूचना है। किशोर की तलाश के लिए…

0436db2297aa32b09b29c82a3784225f

रामनगर। पीरूमदारा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत दोस्तों के साथ तालाब में नहा रहे एक युवक की डूबने की सूचना है। किशोर की तलाश के लिए एसडीआरएफ और फायर विभाग की टीम सर्च अभियान चला रही है। 

जानकारी के अनुसार रामनगर के ग्राम पीरूमदारा क्षेत्र के थारी राजपुर रोड निवासी 13 वर्षीय करुनेश बिष्ट अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मंगलवार को दोपहर गांव में स्थित एक तालाब में नहाने गया था। इसी बीच करुनेश पानी में डूबने लगा। इस दौरान उसके दोस्तों ने उसको बचाने की कोशिश की लेकिन वह पानी में डूबता गया। दोस्तों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग उसकी ढूंढ खोज की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सर्च अभियान के लिए लगाया है। किशोर का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं किशोर के डूबने की सूचना पर उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।