
रामनगर सहयोगी:-श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत आज दूसरे दिन भी रामनगर के सभी बैंक, बीमा कंपनियों के कार्यालय डांक घर पूर्णतः बंद रहे। हड़ताली कर्मियों व मजदुरो ने एलन विरोध जताते हुए केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में नारे लगाए तथा जलूस निकाला लखनपुर चुंगी से शुरू हुए जुलुश में श्रम कांनूनो का संशोधन वापस लिए जाने,पेंशन की बहाली,डेल्टा फेक्ट्री के मजदूरों का हक न छिनने के नारे लगाए जा रहे थे।

