रामनगर: पुछड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध में प्रभावितों का प्रदर्शन, तराई पश्चिमी वन प्रभाग कार्यालय का घेराव

रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र से वन विभाग और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से प्रभावित लोगों ने संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में तराई…

Ramnagar: Affected residents protest against the anti-encroachment drive in the Puchhadi area, gheraoing the Terai West Forest Division office.

रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र से वन विभाग और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से प्रभावित लोगों ने संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में तराई पश्चिमी वन प्रभाग कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर नियमों की अनदेखी कर उनके आवास तोड़े जाने का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिना उचित प्रक्रिया अपनाए और वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना उनके घरों को ध्वस्त किया गया, जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं। उन्होंने कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए प्रभावितों को न्याय दिलाने की मांग की।

घेराव के दौरान संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक मुनीष कुमार, राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी, ललित उप्रेती, सरस्वती जोशी, सीमा तिवारी, मनमोहन अग्रवाल, धना तिवारी, ललिता रावत, किशन और रोहित रूहेला सहित कई लोग मौजूद रहे।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से अतिक्रमण कार्रवाई की निष्पक्ष जांच कराने और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।

Leave a Reply