रामनगर से एक बेहद दुखद और परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। गुरुवार की सुबह गर्जिया मंदिर के पास एक बड़ा हादसा हो गया। सुंदरखाल गांव से ढिकुली के राजकीय इंटर कॉलेज जा रहे बच्चों से भरे टेंपो को एक तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि टेंपो में बैठे आठ छात्र घायल हो गए। टेंपो चला रहे चालक और एक बुजुर्ग सवारी को भी चोटें आई हैं।
हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायलों की मदद में एक पल की देर नहीं की। सभी को रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने सभी को फौरन प्राथमिक इलाज दिया। दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें ज्यादा इलाज के लिए बड़े अस्पताल भेजा गया है।
जिस कार ने टक्कर मारी वह गलत दिशा में चल रही थी। चश्मदीद लोगों ने बताया कि टेंपो बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रहा था। तभी सामने से गलत साइड में तेज स्पीड से आ रही वैगन आर कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो सड़क छोड़कर किनारे कच्चे रास्ते में जा गिरा। बच्चे सीटों से उछल कर नीचे गिर पड़े।
टेंपो में मौजूद बच्चों ने खुद बताया कि वे रोज की तरह स्कूल जा रहे थे। तभी अचानक एक तेज गाड़ी सामने से आई और सीधा टेंपो में घुस गई। उन्हें कुछ समझ आता उससे पहले झटका लगा और सभी घायल हो गए।
टेंपो चला रहे नवीन सिंह अधिकारी ने बताया कि वह रोज बच्चों को स्कूल छोड़ते हैं। हादसे वाले दिन भी वह सुंदरखाल से बच्चों को लेकर निकले थे। तभी एक वैगन आर सामने से तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। कार बिल्कुल गलत दिशा में थी। उन्होंने टेंपो को बचाने की कोशिश की और उसे साइड में मोड़ दिया लेकिन कार भी वहीं घुस आई और टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवार लोग गाड़ी से उतरे और लड़ाई झगड़े पर उतर आए।
रामदत्त अस्पताल की वरिष्ठ डॉक्टर दीपा ने बताया कि कुल दस लोग जख्मी हुए हैं। इनमें आठ छात्र हैं। एक टेंपो ड्राइवर और एक बुजुर्ग आदमी भी घायल है। सभी का इलाज किया गया है। दो बच्चों को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजा गया है।
हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। कार चला रहे शख्स को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मेडिकल जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह नशे में था या नहीं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा बढ़ाई जाए। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो जो नशे में गाड़ी चलाते हैं या गलत दिशा से आते हैं।
खबर यह भी है कि हादसा करने वाले कार सवार दिल्ली से वोट डालने पहाड़ आ रहे थे। आज कुमाऊं और गढ़वाल के कई इलाकों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग हो रही है।
